फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। शमसाबाद के बिरियाडारा गन्ना क्रय केंद्र का निरीक्षण करने डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी जब पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई कि क्रय केंद्र पर 200 रुपये प्रति ट्राली लोडिग, अनलोडिंग के नाम पर लिया जा रहा है। इसपर डीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने रूपापुर चीनी मिल के प्रबंधक से वार्ता की। चीनी मिल प्रबंधक की ओर से बताया गया कि लोडिंग, अनलोडिंग में कोई चार्ज नहीं लगता है। डीएम ने क्रय केंद्र प्रभारी को कड़ी निर्देश दिये कि सभी चार्जेज को डिसप्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करें। निरीक्षण के दौरान किसानों ने डीएम को लोडिंग, अनलेाडिंग के नाम पर 200 रुपये प्रति ट्राली लिये जाने की शिकायत की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...