संतकबीरनगर, नवम्बर 16 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। चीनी मिल मुंडेरवा 19 नवम्बर को पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। मिल में समय से गन्ना आपूर्ति के लिए 18 नवम्बर के लिए इंडेंट जारी कर दिया गया है। तीन दिनों में 11 हजार एमटी से अधिक का इंडेंट जारी किया गया है। समिति का पूरा जोर गन्ना उतरवाई के नाम पर होने वाली धन उगाही को रोकना है। सचिव बीएस दीक्षित ने कहा कि सभी क्रय केंद्रों का कील कांटा दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिले में आठ क्रय केंद्र हैं। इसमें माहनपार, मीरगंज, धनघटा ए और धनघटा बी, पायलपार ए और पायलपार बी इसके अलावा नाथनगर प्रथम और द्वितीय क्रय केंद्र से चीनी मिल मुंडेरवा को गन्ना आपूर्ति किया जाएगा। समिति के सचिव और चेयरमैन हरिकेश चौधरी ने सभी क्रय केंद्रों का जायजा लिया है...