हाथरस, दिसम्बर 20 -- सासनी। मंडी में पिछले कई दिन से लेवी पर बाजरा से लदे खड़े ट्रेक्टर से शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा करीब आठ कुंतल बाजार चोरी कर ले गए किसानों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और चोरों की तलाश में जुट गई लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं चला हैं. दरअसल अशोक कुमार पुत्र लखपत सिंह निवासी बरौली दरियापुर के किसान सब्जी मंडी स्थित क्रय केंद्र पर अपना बाजार बचने के लिए आए थे. लेकिन क्रय केंद्र का लक्ष्य पूरा होने की बजह से बाजरा की तुलाई नहीं हो सकी.इस कारण वह अपने ट्रैक्टर को मंडी में ही खड़ा कर दुकानों के टीन शेड में सो गए लेकिन सुबह जागे तो उनकी नजर पास में खड़े ट्रेक्टर ट्रॉली पर पड़ी तो उनके होश गायब हो गए. उनके ट्रॉला से करीब पंद्रह कट्टे बाजरा गायब था.उन्होंने इसकी सूचना डायल 112...