उरई, दिसम्बर 27 -- माधौगढ़। कृषि उत्पादन मंडी समिति के परिसर में खुले क्रय केंद्र का डिप्टी आरएमओ ने निरीक्षण किया। डिप्टी ने क्रय केंद्र में मौजूद किसानों से तुलाई के बारे में जानकारी ली । कृषि उत्पादन मंडी समिति में खुले क्रय केंद्र का डिप्टी आरएमओ गोबिंद उपाध्याय ने शनिवार दोपहर औचक निरीक्षण किया । केंद्र प्रभारी अभिनेन्द्र कुमार ने बताया कि धान की खरीद 31 जनवरी तक , ज्वार, बाजरा की खरीद 31 दिसम्बर तक होनी है। डिप्टी आरएमओ ने केन्द्र पर आए किसानों के उपज की खरीद करने की बात कही। साथ ही सत्यापित किसानों के फसलों की तुलाई करने के निर्देश दिए। शिकायत मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी।डिप्टी आरएमओ ने मंडी से उठान न होने पर नाराजगी जाहिर की ।इस दौरान मंडी सचिव पंकज श्रीवास्तव, अभिनेंन्द्र कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...