रामपुर, नवम्बर 25 -- अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने उपजिलाधिकारी को पत्र भेजकर क्षेत्र में लगे हुए सभी धान क्रय केन्द्रों पर हो रही धांधली को अति शीघ्र रोकने मांग की। लिखा कि सरकार द्वारा किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त हो सके उसके लिए क्षेत्र में कुल 22 क्रय केन्द्रों की स्थापना की गई है।जिसमें से कुल 18 क्रय केन्द्र नवीन मण्डी समिति में संचालित हैं। लेकिन क्रय केन्द्रों पर वास्तविक किसान अपना धान तौल कराने के लिए दुःखी और परेशान है।आरोप लगाया कि अधिकांश क्रय केन्द्रों पर बिचौलियों ने अपना कब्ज़ा जमा लिया है वह पूरी तरह से हावी हो गए हैं। लिखा कि 24 नवम्बर को मण्डी समिति में कुल 4341 कुंतल धान की तौल दर्शाई गई है। जो कि पूरी तरह से फर्जी व झूठ है। यह सभी खरीद केवल पेपरों में की जा र...