पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पूरनपुर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम के स्टेनो को सौंपा। इसमें कहा गया कि सरकारी सेंटरों पर खरीद करने के लिए मज़दूरों की कमी, डस्टर चलाने की लाइट की कमी जनरेटर वारदाना और उठान शीत की कई समस्याएं व्याप्त हैं। इसके चलते केंद्रों पर प्रतिदिन तीन सौ कुंतल धान की खरीद नहीं हो पा रही है। किसानों क्रय केंद्रों पर धान तुलवाने के लिए 10 से 15 दिन तक लग रहे हैं। इससे उनका धान मानक में नहीं आता। केंद्रों पर कांटे बढ़ाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया मंडी में लगे कृषि केदो पर बिचौलिया हावी है। केंद्रों पर अब तक खरीदे गए धान की जांच कराने की भी मांग की गई। इसके साथी ही केंद्रों पर पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने को कहा गया। ज्ञापन में 14 सूत्रीय मांगे रखी गईं। ...