बस्ती, नवम्बर 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। विपणन वर्ष 2025-26 में मंडल के केंद्रों पर आईरिस स्कैनर में सर्वर सहित अन्य कमियां आने से केंद्रों पर खरीद में दुश्वारियां बढ़ गई है, जिससे केंद्रों पर खरीद प्रभावित हो रही है। केंद्रों पर आईरिस में सर्वर की समस्या आने से क्रय प्रभारी सुबह से फोन कर अधिकारियों को समस्या से अवगत करा रहे हैं। क्रय प्रभारियों का आई स्कैनर में तकनीकी समस्या से क्रय प्रभारियों का जूझना पड़ रहा है। प्रभारियों ने बताया स्वयं को सत्यापित करने में काफी जूझना पड़ रहा है। लिहाजा काफी देर तक स्कैन करने पर सत्यापन प्रकिया पूर्ण हो रही है। बुधवार को सल्टौआ केंद्र पर आईरिस में तकनीकी समस्या के चलते क्रय प्रभारी का सत्यापन नहीं होने के चलते खरीद कई घंटों तक प्रभावित रहती है। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद तकनीकी समस्या को दूर किय...