हाथरस, दिसम्बर 4 -- हाथरस। मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दलहन और तिलहन उत्पादक किसानों के उत्पाद को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए जनपद के मूंग एवं मूंगफली क्रय केंद्र 1 नवंबर से 29 जनवरी 2026 तक संचालित हैं। यह क्रय केंद्र विकासखंड हसायन की बी-पैक्स बरसौली एवं बी-पैक्स खेड़िया कलां में संचालित हैं। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष मूंग का समर्थन मूल्य 8768 रुपए प्रति कुंतल तथा मूंगफली का समर्थन मूल्य 7263 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित है। क्षेत्र के किसान यहां अपने फसल उत्पादन को बिक्री के लिए लेकर आ सकते हैं। किसी किसान को अपनी उपज के विक्रय करने में कोई समस्या आती है तो जिला प्रबंधक पीसीएफ के मोबाइल नंबर 9719414050 पर या सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता के मोबाइल नंबर 8937095304 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंद...