रामपुर, नवम्बर 25 -- एमएसपी पर खरीद के लिए खोले गए धान के सरकारी केंद्र मनमानी के भेंट चढ़ गए हैं। इससे किसानों के उपज की समय से तौलाई नहीं हो पा रही है। अधिकांश केंद्रों पर प्रभारी नहीं रहते हैं। इससे मौके पर मिलने वाले कर्मचारी व बिचौलिये तौल में मनमानी कर रहे हैं। किसान नेताओं का आरोप है कि खरीद प्रक्रिया में राइस मिलर्स और बिचौलियों को फायदा पहुंचाने के लिए फर्जी जमीन दर्शाकर खरीद की जा रही है। जिले में धान खरीद के 114 केंद्र खोले गए हैं। केंद्रों में तैनात क्रय केंद्र प्रभारियों को धान खरीद का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। लेकिन प्रभारियों की मनमानी से किसान परेशान हैं। अधिकांश केंद्रों पर बिचौलिया हावी हैं। वह अपने चहेतों व साठगांठ के आधार पर धान खरीद करा रहे हैं। किसान नेताओं का आरोप है कि हर साल इसी प्रकार धान खरीद में गड़बड़ी ...