एटा, अक्टूबर 25 -- एटा। महानगरों में उपचार के दौरान जनपद के दो बुखार रोगी किशोर-किशोरी की उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। हालत गंभीर होने पर प्राइवेट चिकित्सकों के यहां से दोनों बुखार रोगियों को रेफर करने के बाद परिजन उपचार के लिए आगरा, दिल्ली ले गये। जहां प्राइवेट हॉस्पीटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मारहरा के मोहल्ला मीरा की सराय निवासी नगर पालिका परिषद कर्मचारी तालेवर सिंह की 11 वर्षीय पुत्री रश्मि की बुखार के उपचार के दौरान आगरा में मौत हो गई। तालेवर सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व से रश्मि को बुखार आना शुरू हुआ। प्राइवेट चिकित्सकों से रश्मि का उपचा कराया। कोई फायदा न होने पर वह उसको उपचार के लिए आगरा के प्राइवेट अस्पताल में उपचार को लेकर गये। जहां गुरुवार रात्रि लगभग 11 बजे रश्मि की उपचार के दौरान मौत हो ...