उरई, अप्रैल 7 -- उरई। जैसे-जैसे गेहूं की कटाई होती जा रही है क्रय केंद्रों पर भी लगातार गेहूं की आवक बढ़ रही है। अब तक जनपद के सभी 66 क्रय केंद्रों पर 55 हजार कुंतल के करीब खरीद हो चुकी है। ऐसे में अधिकारी इस बार आश्वस्त है कि गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा हो पाएगा। 17 मार्च से जनपद में गेहूं की खरीद शुरू की गई है। इसको लेकर जिले में 66 खरीद केंद्र खोले गए हैं। शुरुआत में भले ही गेहूं की आवक ना हुई हो लेकर जैसे-जैसे गेहूं की कटाई का क्रम जारी है क्रय केंद्रों पर लगातार किसान अपना गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं। इस बार गेहूं खरीद की शुरुआत अच्छी हुई है। अभी एक महीने का भी समय नहीं बीता है और सभी क्रय केंद्रों पर कुल मिलाकर 55 हजार कुंतल के आसपास गेहूं की खरीद की जा चुकी है। दरअसल जनपद में गेहूं की बुवाई सबसे अधिक रकवे में की गई है और क्रय केंद्रों प...