रामपुर, अक्टूबर 10 -- भाकियू टिकैत ने गुरुवार को धान क्रय केंद्रों पर नियमित रूप से फसल की तौल करवाने सहित आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। साथ ही उन्होंने समस्याओं का निदान करवाने की मांग की। कार्यकर्ता संगठन के जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह गिल के नेतृत्व में नवीन मंडी पहुंच गए। यहां उन्होंने समस्याओं के विरोध में मंडी सभागार में धरना दिया और एसडीएम अरुण कुमार को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार शिवकुमार शर्मा को सौंपा। इस दौरान भाकियू ने आरोप लगाया आढ़ती मनमाने दामों पर फसल की खरीद कर रहे हैं। इसलिए आढ़तियों द्वारा फसल को खरीदने के लिए मापदंड तय किया जाए। किसानों के पंजीकरण समय से करवाएं जाने, धान प्रति हेक्टर क्विंटल की तुलाई करवाए जाने, आढ़तियों द्वारा प्रति 70 किलो पर ही एक किलो धर्मकांटे की तौल कटौती को बंद किए जाने, क्रय केंद्रों पर तौ...