बाराबंकी, अप्रैल 25 -- रामनगर। क्षेत्र में गेहूंखरीद की रफ्तार बढ़ नहीं पा रही है। रामनगर हाट शाखा के दो केंद्रों पर मिलाकर 1100 कुंतल गेंहू ही खरीदा जा सका है। सूरतगंज हाट शाखा में दो सेंटरों को मिलाकर 700 कुंतल ही गेंहू की खरीद हुई है। गेंहू का सरकारी रेट 2425 रुपये कुंतल है, जबकि बाजार में 2450 से 2480 तक प्रति कुंतल दाम बताए जा रहे हैं। व्यापारियों से अच्छा भाव मिलने के कारण किसान बाहर ही गेहूं बेच दे रहे हैं। इस बाबत किसानों का कहना है कि गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के बाद तमाम तरह की प्रक्रिया पूर्ण करनी होती है। वैसे भी किसान सरकारी केंद्र मे बैंक खाता देकर फिर बैंक जाकर पैसा निकालने से बच रहे हैं। व्यापारी खेत से ही गेहूं खरीद रहे है। यही वजह है कि सरकारी खरीद की रफ्तार नहीं बढ़ रही है। किसान राम दुलारे, कन्हैया, बाबू, जुग्गी...