कौशाम्बी, सितम्बर 16 -- खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत खरीफ की प्रमुख फसल धान, बाजरा क्रय केंद्रों पर बेचने के लिए किसानों का पंजीकरण शुरू हो गया है। यह जानकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुशांधु शेखर चौबे ने दी। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से इस वर्ष धान खरीद का समर्थन मूल्य निर्धारित करते हुए किसानों का पंजीकरण कराने को वेबसाइट खोल दी गई है। खाद्य विभाग के पोर्टल अथवा मोबाइल एप पर अपना पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण ओटीपी आधारित है। इसके लिए किसानों को पंजीकरण प्रपत्र में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी। जिसे भरने पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होगी। किसान के स्वयं क्रय केन्द्र पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में वह अपने पारिवारिक सदस्य को पंजीकरण प्रपत्र में नामिनी नामित कर सकते हैं। बताया कि जिले में बाजरा ख...