प्रयागराज, मई 17 -- प्रयागराज। मंडल के क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीदारी को लेकर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बैठक की। मंडलायुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में हुई बैठक में उन्होंने अफसरों से केंद्रों पर स्टॉक के बारे में पूछा और निर्देश दिया कि खरीद का गेहूं एफसीआई गोदाम भेजें। साथ ही किसानों को खरीद का भुगतान तत्काल कराएं। उन्होंने आरएफसी से कहा कि मंडल के प्रत्येक जिलों के दो ऐसे केंद्रों की सूची दें जहां पर गेहूं डंप है। आरएमओ ने बताया कि प्रयागराज में करछना तहसील के कौंधियारा ब्लाक में अकोढ़ा व सिमरी क्रय केंद्र, फतेहपुर के सदर तहसील में सातोयोग व अशोथर क्रय केंद्र व कौशाम्बी में सरसवा ब्लाक के कुम्भियावा व मंझनपुर ब्लाक के पश्चिम सरीरा क्रय केंद्र पर किसानों से खरीद के बाद स्टॉक रखा गया है। एफसीआई केंद्रों को बहुत कम गेहूं भेजा गया ...