बाराबंकी, मार्च 9 -- रामनगर। हैदरगढ़ मिल के रामनगर क्षेत्र में बनाए गए गन्ना क्रय केंद्रो पर गन्ना किसानों की समय से तौल होकर उठान नहीं हो पा रही है। जिससे दो से तीन दिन ट्राली गन्ना क्रय केंद्रो पर खड़ी रखनी पड़ रही है। इस बीच किसानो का गन्ना सूख भी जाता है, जिससे उनको हानि भी होती है। शनिवार को रामनगर के कटियारा तौल केंद्र पर गन्ना लदी 10 ट्रालियां खड़ी मिली। ट्रक का इंतजार हो रहा था। किसान अंकित तिवारी, शेरू, आशीष की ट्राली दो दिन से खड़ी थी। बताया की एक ट्रक गन्ना शुक्रवार सुबह गया था, तब से चार बज रहे अब तक ट्रक नहीं आया है। गन्ना सूख रहा है। रात तक ट्रक आने को कहा जा रहा है। यंहा सौ रुपए ट्राली किसान से गन्ना उतरवाई ली जाती है व साढे तीन रुपए कुंतल ठेकेदार मजदूर को भी लोडिंग का देता है। दस से पंद्रह किलो गन्ना एक ट्राली पर केंद्र सचिव द्...