गोंडा, नवम्बर 27 -- रुपईडीह। गन्ना क्रय केंद्रों पर किसानों से वसूली को रोकने की मांग गन्ना उपायुक्त से की गई है। बलरामपुर सहकारी गन्ना विकास समिति के संचालक मंडल के सदस्य तेज बहादुर सिंह ने बताया कि गुरुवार को निरीक्षण के दौरान गन्ना क्रय केंद्र खरगूपुर,परसदा व बलुआ ककरा में किसानों ने गन्ना उतारने के लिए वसूली की शिकायत की। उन्होंने किसानों से वसूली रोकने की मांग कर एक पत्र गन्ना उपायुक्त देवीपाटन पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि गन्ना क्रय केंद्रों पर किसानों से लोडिंग अनलोडिंग शुल्क लिए जाने की शिकायतों पर गन्ना आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को रोकने के निर्देश दिए हैं ।इसके बावजूद क्रय केंद्रों पर वसूली की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...