मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। विन्ध्याचल मण्डल के आयुक्त राजेश प्रकाश ने नगर के जंगी रोड स्थित मण्डी समिति के तीन क्रयकेद्रों का निरीक्षण किए। उन्होंने क्रयकेंद्र प्रभारियों को शासन की नीतियों का अनुपालन करने का निर्देश दिए। कहा कि धान खरीद में यदि लापरवाही मिली तो क्रयकेंद्र प्रभारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्रयकेंद्र प्रभारियों को निर्देशित किए कि बिचौलियों के माध्यम से कदापि धान न खरीदा जाए। मण्डलायुक्त ने मण्डी समिति में खाद्य विभाग से संचालित प्रथम क्रय केन्द्र पर पहुंचे केन्द्र प्रभारी अजय कुमार उपस्थित मिले। केन्द्र पर झन्ना, दो इलेक्ट्रानिक कांटा, बैनर, धान के लिए सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था, नमी मापक यंत्र, एक हजार बोरा आदि सभी व्यवस्थाएं पाई गईं। मण्डलायुक्त ने कहा कि भण्डारण स्थल पर धान को सुरक्षित रखन...