लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 19 -- रेल चलाओ पलिया क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति द्वारा विगत छह अक्टूबर से चल रहा धरना दीवाली, छठ पूजा व गंगा स्नान त्यौहारों के कारण 31 अक्तूबर तक धरना स्थगित कर दिया गया। धरना प्रदर्शन स्थगित करते हुए तहसीलदार पलिया तथा रेल विभाग को सूचना देते हुए उक्त धरना प्रदर्शन पूर्व की भांति नवंबर के पहले सप्ताह से पुनःशुरू किया जायेगा। शनिवार को धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे कांग्रेसियों ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया। संयोजक कमलेश राय ने बताया कि शनिवार 18 अक्टूबर की धरना प्रदर्शन में रेल चलाओ पलिया बचाओ संघर्ष समिति की बैठक में सुरेंद्र यादव, रईस अली, कामरेड कमलेश राय, रामदयाल वर्मा, रवि प्रताप, रंजीत यादव,नयागांव, लल्लन प्रसाद गौड़ ,सियाराम यादव ,चंद्रभूषण मिश्रा, ओमप्रकाश बौद्ध, कमरुद्दीन कादरी, जसवंत चौहान, रामकिशन, अर्जुन च...