शामली, नवम्बर 24 -- क्षेत्र के गांव नई बस्ती सलेमपुर मार्ग कब्रिस्तान के बाहर नाली का पानी जलभराव हो जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। सलेमपुर मार्ग पर कब्रिस्तान के ठीक बाहर पिछले दो महीनों से भयानक जलभराव होने से स्थानीय लोग और राहगीर बेहाल हैं। पानी में कीचड़ और बदबू के चलते रोजाना सैकड़ों लोग परेशान हो रहे हैं, वहीं जनाजा लेकर कब्रिस्तान जाने वालों को भी गहरे पानी से गुजरना पड़ रहा है।आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और जलभराव तुरंत हटाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में अब्दुल, इस्लाम, साकिब, जुबेर, वामिक, इरफान सहित दर्जनों देहातवासी शामिल थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार-बार ग्राम प्रधान से शिकायत के बाव...