गया, दिसम्बर 24 -- क्रडिट डिपोजिट अनुपात में पिछड़ रहे गया जी के बैंक, सुधार का आश्वासन जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की गया कलेक्ट्रेट में बैठक संपन्न गया जी, प्रधान संवाददाता गया जी के बैंक क्रडिट डिपोजिट अनुपात में पिछड़ रहे हैं। जून के अनुपात 57.19 प्रतिशत से घटकर यह 55.56 फीसदी पर पहुंच गया है। बुधवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की गया कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गई। हालांकि बैंकों ने इसमें सुधार का आश्वासन दिया है। बैठक की अध्यक्षता डीएम शशांक शुभंकर ने की। जिले के अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में काम करने वाले कुल 28 बैंकों की कुल शाखाओं की संख्या बढ़कर 341 हो गई है। सीडी अनुपात में को वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंत तक 60 फीसदी लाने का लक्ष्य हासिल किया जाएगा। समीक्षा के दौरान...