अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- क्योस्क संचालक ने नहीं उगला गुमशुदगी का राज इगलास, संवादाता। मडराक थाना क्षेत्र से रहस्यमय परिस्थित में गायब हुए क्योस्क संचालक विमल गुप्ता को टनकपुर में बेहोशी की हालत में मिलने पर इलाका पुलिस दोपहर में ही इगलास ले आई थी। थाने में उससे कई घंटे पूछताछ की गई, पुलिस के मुताबिक फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस ने देर शाम औपचारिकता पूर्ण कर युवक को उसके पिता के हवाले कर दिया। इस संबंध में जब इंस्पेक्टर से घटनाक्रम के बारे में जानकारी मांगी तो कार्यवाहक इंस्पेक्टर सुभाष कठेरिया ने बताया कि युवक से काफी पूछताछ की लेकिन उससे कुछ भी पता नहीं चल पाया। युवक को पिता के सुपुर्द कर दिया है। रहस्यमय गुमशुदगी पर क्यों पर्दा डाल रही है पुलिस? क्योस्क संचालक विमल कुमार गुप्ता रहस्यमय परिस्थित में गायब हुआ, गुमशुदगी दर्ज हुई। बरामदग...