बरेली, मई 2 -- क्योलड़िया पुलिस से प्रताड़ित किशोर ने घर पहुंचकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कई घंटे तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिया। हालांकि बाद में वीडियोग्राफी के बीच हुए पोस्टमार्टम में किशोरी के शरीर पर मारपीट के चिह्न नहीं मिले हैं। क्योलड़िया निवासी किशोरी एक जनवरी को घर से गहने और नकदी लेकर गई थी। उसके परिजनों ने एक मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई, जो भुता के गांव म्यूड़ी कला निवासी किशोर का था। दोनों की अक्सर फोन पर लंबी बात होती थी। किशोर के पिता का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद क्योलड़िया पुलिस ने उनके बेटे को हिरासत में लिया और एक रात रखने के बाद छोड़ दिया। साथ ही किशोरी को तलाशने की जिम्मेदारी उन दोनों को सौंप दी। कई महीन...