बांदा, अक्टूबर 10 -- बांदा, संवाददाता। रेलवे लाइन दोहरीकरण में शहर के मोहल्ला क्योटरा अंडर ब्रिज से आर्यकन्या इंटर कालेज तक चिन्हींकरण का कार्य किया गया है। गुरुवार को रेलवे के इंजीनियरों के साथ कर्मियों ने घरों के बाहर निशान लगाकर उन्हें छह माह के अंदर स्वयं से हटाने को निर्देशित किया है। मोहल्ले के महेश कुमार, मयंक, चिंतामणि तिवारी, सुरेश कुमार, सुंदर सिंह, सना उल्लाह, शर्मिला, रामकिशोर आदि ने कहा कि कहीं 10 से 15 फुट कहीं 20 मीटर तक चौड़ीकरण का चिन्ह लगाया गया है। रेलवे के अधिकारी कह रहे हैं कि इसका मुआवजा दिया जाएगा। वहीं घर गिरने की खबर पर मोहल्लेवासियों में अफरातफरी का माहौल रहा। कई लोग अपने अधिवक्ताओं को भी फोन लगाने की बात कहते नजर आए। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य किय...