नई दिल्ली, जुलाई 9 -- CUVs (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल्स) बड़ी फैमिलीज़ के लिए एकदम सही होते हैं। लेकिन अक्सर इन गाड़ियों में स्टाइल की कमी महसूस होती है। अब सोचिए अगर कोई CUV ऐसी हो जो दिखने में शानदार हो, फीचर्स से भरपूर हो और साथ ही एक EV हो जिसमें बेहतरीन रेंज भी मिले? यही वादा करता है MG Windsor EV। यह गाड़ी सेगमेंट-फर्स्ट और बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ आती है जो इसे एक ऐसा eCUV बनाते हैं जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस ब्लॉग में जानते हैं इसके डिज़ाइन, फीचर्स और रेंज से जुड़ी खास बातें।ऐसा एक्सटीरियर जो नजरें खींच ले MG Windsor EV की जो सबसे पहली चीज़ ध्यान खींचती है वो है इसका फ्यूचरिस्टिक Aeroglid डिज़ाइन। इसका लुक काफी स्लिक और फ्लूइड है, जिसमें हर एंगल से रौशनी अलग-अलग अंदाज़ में रिफ्लेक्ट होती है। फ्रंट में StarStreak LED पो...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.