अहमदाबाद, जुलाई 18 -- 12 जून की दोपहर अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान क्यों क्रैश हो गया? इसका सही और पूरा जवाब मिलना अब भी बाकी है। अब तक की जांच में यह तो साफ हो चुका है कि 'फ्यूल स्विच' के कुछ पलों के लिए बंद हो जाने की वजह से वह हादसा हुआ जिसमें 260 लोगों की जान चली गई, लेकिन यह कैसे घूमा यह सवाल बना हुआ है। अब अमेरिकी अधिकारियों की जांच में दावा किया गया है कि कैप्टन ने स्विच को घुमा दिया था, जबकि भारतीय जांचकर्ताओं का कहना है कि यह कैसे घूमा यह अभी तक साफ नहीं है। फिलहाल हम आपको बताते हैं कि आखिर यह स्विच विमान में क्यों और कहां होता है।क्यों होते हैं फ्यूल स्विच? फ्यूल स्विच प्लेन के दो इंजन में ईंधन की आपूर्ति को रेग्युलेट करने के लिए लगाए जाते हैं। इनका इस्तेमाल पायलट जमीन पर विमान क...