नई दिल्ली, अगस्त 30 -- हरभजन सिंह-श्रीसंत के थप्पड़ कांड का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई है। एक तरफ फैंस आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में से एक की सच्चाई पता चली कि कैसे भज्जी ने श्रीसंत को थप्पड़ लगाया था। वहीं दूसरी तरफ श्रीसंत की पत्नी समेत कई लोग ललित मोदी की आलोचना कर रहे हैं कि जब यह दोनों खिलाड़ी इस घटना से आगे बढ़ चुके हैं तो नेम-फ्रेम पाने के लिए उन्होंने इस वीडियो को रिलीज कर दिया। मगर इस बीच कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने खुलासा किया है कि क्यों 2008 में इस वीडियो को छुपाया गया था। यह भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट में किस टीम ने ली सबसे ज्यादा हैट्रिक? भारत से आगे पाकिस्तान फैंस ने इससे पहले एक ही वीडियो देखा था जिसमें श्रीसंत रोते हुए दिखाई दे रहे हैं, मगर 17 साल बाद इस थप्पड़ कां...