नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- दुनियाभर में हर साल 4 सितंबर को विश्व यौन स्वास्थ्य दिवस 2025 मनाया जाता है। वर्ल्ड सेक्सुअल हेल्थ डे 2025 को मनाने का खास उद्देश्य लोगों के बीच यौन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। कई बार लोग शर्म और सामाजिक कुरीतियों के डर से इस विषय में खुलकर बात नहीं कर पाते हैं। हालांकि यौन संबंधी बीमारियां बाकी बीमारियों की तरह ही सामान्य होती हैं। जिनका बाकी रोगों की तरह सही समय पर इलाज करवाना और डॉक्टर की सलाह लेना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं सबसे पहले कैसे हुई इस दिन को मनाने की शुरूआत, क्या है इस दिन का इतिहास, महत्व और थीम।वर्ल्ड सेक्सुअल हेल्थ डे 2025 का इतिहास विश्व यौन स्वास्थ्य दिवस को मनाने की शुरुआत सबसे पहले साल 2010 में हुई थी। दरअसल, वर्ल्ड एसोसिएशन फॉर सेक्सुअल हेल्थ ने यौन स्वास्थ्य को लेकर दुनियाभर ...