वॉशिंगटन, जून 30 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों चीन, भारत समेत कई देशों पर भारी ट्रेड टैरिफ लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने ऐपल कंपनी से कहा था कि वह भारत में आईफोन फैक्ट्री लगाने की बजाय अमेरिका में ही लगाए। उनका कहना था कि अमेरिका के लोगों को यदि रोजगार नहीं मिलता है तो फिर क्या फायदा। उनका कहना था कि ऐपल को स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए काम करना चाहिए। लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि अमेरिका में फैक्ट्री लगाना यानी आईफोन को बनाना ऐपल के लिए उतना आसान नहीं है, जितना भारत में है। इस बारे में एक डिटेल रिपोर्ट न्यूयॉर्क टाइम्स ने छापी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉक्सकॉन कंपनी का प्रोजेक्ट बेंगलुरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली में लगने के बाद से शहर में तेजी से विकास हुआ है। इसके अलावा 300 एकड़ में बनी इस साइट के चलते कई...