वॉशिंगटन, अप्रैल 10 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए 26 फीसदी टैरिफ को 90 दिनों यानी अगले तीन महीनों के लिए टाल दिया है। इसके साथ ही उन्होंने चीन को छोड़कर दुनिया भर के अन्य देशों को भी यह मोहलत दी है। चीन पर तो डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ में और इजाफा करते हुए 125 पर्सेंट कर दिया है, जो पहले 104 फीसदी ही था। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि चीन ने दुनिया के साथ काराबोरी रिश्तों का सम्मान नहीं किया। इसकी बजाय उसने उलटे ऐक्शन लेने की धमकी दी। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का कहना है कि करीब 75 देशों ने अमेरिका के साथ व्यापारिक असंतुलन को दूर करने की बात कही है और समझौते की मेज पर आए हैं। इसलिए उन्हें मोहलत दी जाती है। लेकिन चीन के साथ ऐसा नहीं किया जा रहा क्योंकि वह तो बदले की कार्रवाई करने ही धमकी दे रहा है और ऐसे कदम भी उठाए हैं। डोनाल्...