नई दिल्ली, जुलाई 7 -- बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ और उनका अंदाज काफी निराला है। तमाम कॉमेडियन्स उन्हें कॉपी करते हैं और उनकी मिमिक्री वाले एक्ट दर्शकों को भी खूब पसंद आते हैं। जैकी श्रॉफ का स्टाइल इतना कॉपी किया जाता है कि उन्होंने कोर्ट से आदेश लिया हुआ है कि उनकी इजाजत के बिना अब कोई उनकी मिमिक्री करते हुए 'भिड़ू' शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जैकी श्रॉफ ने पहली बार यह शब्द कहां से सुना और क्यों उन्हें इससे इतना लगाव है कि वह बात-बात में 'भिड़ू' बोलते हैं। जैकी ने एक इंटरव्यू में खुद इस सवाल का जवाब दिया।जैकी श्रॉफ को क्यों है भिड़ू शब्द से प्यार विकी लालवानी के साथ बातचीत में जब जैकी श्रॉफ से जब इस बारे में पूछा गया तो एक्टर ने जवाब दिया, "यह शब्द तो मुंबई से आया है, सब बोलते थे पहले। मेरे से पहले भी लोग बोलते...