नई दिल्ली, जून 11 -- राहुल वैद्य का विराट कोहली पर कमेंट बीते महीने काफी चर्चा में रहा था। उन्होंने विराट और उनके फैन्स को जोकर बोला था। इसके बाद राहुल वैद्य की खूब ट्रोलिंग हुई। इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच विराट के भाई विकास का नाम भी आया था। उन्होंने राहुल से ये सब न करने की बात कही थी। अब राहुल ने पूरा मामला बताया है कि उस विवाद के दौरान विकास कोहली ने उनसे क्या कहा था।क्या बोले थे विकास कोहली इंस्टंट बॉलीवुड से बातचीत के दौरान राहुल वैद्य बोले, 'इस घटना के बाद उनके भाई ने मुझसे कुछ बातें कही थीं,'इससे अच्छा आप अपनी सिंगिंग पर ध्यान दीजिए' ये वही विकास कोहली हैं जो मैनचेस्टर स्टेडियम में मुझसे मिले तो मेरी सिंगिंग की तारीफ की थी। पर मुझे पता है कि कैसा लगता है क्योंकि ये छोटी-छोटी कॉन्ट्रोवर्सीज इंसान के परिवार पर भी असर डालती हैं। जो हो र...