नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- दिल्ली नगर निगम (MCD) की 12 सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार बनने के बाद अपनी पहली परीक्षा पास कर ली है। पार्टी 12 में से 7 सीटों पर जीत हासिल करके एमसीडी में अपनी सरकार को और मजबूत कर चुकी है। हालांकि, इस जीत के बावजूद सत्ताधारी पार्टी कुछ निराश होगी और 3 सीटों पर सिमट जाने के बाद भी आम आदमी पार्टी (आप) को गम नहीं दिख रहा है। वहीं, सबसे ज्यादा खुश कांग्रेस होगी जो इस उपचुनाव में एक सीट झटकने में कामयाब रही। दरअसल, दिल्ली में जिन 12 सीटों पर उपचुनाव हुए थे उनमें से 9 पहले भाजपा के पास थे और तीन आम आदमी पार्टी के हिस्से थी। अब नतीजों के बाद तीनों दलों को मिली सीटों की संख्या देखें तो भाजपा को कुछ नुकसान उठाना पड़ा है। उपचुनाव में पार्टी के हाथ से दो सीटें निकल गईं। वहीं, आम आदमी पार्टी जस...