नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- Tulsi kyo sukh jati hai: आपके मन में भी एक बार सवाल जरूर आया होगा कि तुलसी का मुरझाना दुख लाएगा या सुख? हिन्दू धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय माना जाता है। तुलसी के केवल औषधीय गुण ही नहीं हैं यह पेड़ वास्तु के हिसाब से घर के लिए लाभकारी माना जाता है। तुलसी का पेड़ घर में हो तो पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बना रहता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी को मां का ही स्वरूप माना जाता है। ऐसे में रोजाना तुलसी की विधिवत आराधना करने से धन-धान्य और मां लक्ष्मी का वास बना रहता है। वहीं, कई बार घर में लगी तुलसी बिना किसी कारण के सूख जाती है। कई दफा बार-बार तुलसी का पेड़ सूखने लगता है। ऐसे में आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पेड़ का सूखना किस बात का संकेत देता है-क्यों तुलसी बार-बार सूख जाती है, जानें क्या है तुलसी के...