नई दिल्ली, जून 6 -- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के सबसे करीबी बनकर उभरे उद्योगपति एलन मस्क अब उनसे खफा नजर आ रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप और मस्क के बीच दरार बढ़ती जा रही है। कहा जा रहा है कि इसकी वजह टैक्स पॉलिसी बिल है। अब ट्रंप ने खुद ही बताया है कि आखिर मस्क किस वजह से उनसे नाराज हैं। ट्रंप सरकार में टेस्ला प्रमुख को अहम जिम्मेदारी भी दी गई थी। ट्रंप ने इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का जिक्र किया और मस्क की नाराजगी पर बात की। उन्होंने कहा, '...एलन में बहुत मजबूती से मेरा प्रचार किया। वास्तव में उन्होंने मेरे लिए प्रचार किया..., लेकिन मैं बहुत निराश हूं, क्योंकि एलन इस बिल की अंदर की बातें वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति से बेहतर जानते थे। वह इसके बारे में सबकुछ जानते थे। उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं थी।' उन्होंने कहा, 'उन्हें अचानक ...