अहमदाबाद, जून 15 -- बीते दिनों अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हादसे में 274 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर अलग-अलग एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी है। अब अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पायलट राजीव प्रताप रूडी का बयान सामने आया है। रूडी ने कहा कि ऐसा रेयर होता है कि प्लेन टेक ऑफ अच्छे से कर ले और उसके बाद क्रैश हो जाए। इस दौरान बीजेपी के पायलट सांसद ने एक और आशंका जताई है, जिसमें मानवीय गलती की ओर इशारा किया गया है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर बात करते हुए भाजपा के पायलट सांसद ने टेक ऑफ को लेकर पूरी डिटेल दी है। डिटेल देते हुए राजीव प्रताप ने बताया कि जब प्लेन टेक ऑफ करता है और जमीन से अलग होकर हवा में पहली उड़ान भरता है तो इंजन की ताकत सबसे ज्यादा लगती है। इसके बाद प्लेन धीरे-धीरे ढाई डिग्री से लेकर 7-8 डिग्री तक ड...