नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- पेटीएम (Paytm) के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने आखिरकार अपनी नई टेस्ला मॉडल Y (Tesla Model Y) की डिलीवरी ले ली है। उन्होंने यह इलेक्ट्रिक SUV ग्लेशियर ब्लू कलर में खरीदी है, जो भारत में काफी प्रीमियम और रयर शेड माना जाता है। दिलचस्प बात यह है कि शर्मा 2016 में टेस्ला मॉडल 3 (Tesla Model 3) के पहले बैच के रिजर्वेशन होल्डर्स में से थे और लगभग 9 साल बाद अब उन्हें टेस्ला (Tesla) का मालिक बनने का मौका मिला है। वे गुरुग्राम स्थित नए टेस्ला डिलीवरी सेंटर (Tesla Delivery Centre) पर अपनी कार लेते नजर आए, जहां डिलीवरी खुद टेस्ला इंडिया (Tesla India) के जनरल मैनेजर शरद अग्रवाल ने दी। यह भी पढ़ें- दिसंबर 2025 में धूम मचाने आ रहीं ये 3 नई कारें, मारुति की पहली EV भी शामिलटेस्ला मॉडल Y (Tesla Model Y) टेस्ला (Tesla) की भारत में असली...