जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- हर तीन महीने में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग किया गया अनिवार्य बच्चों की प्रगति को मीटिंग में अभिभावकों का आना सुनिश्चित करने के निर्देश जमशेदपुर, प्रमुख संवाददाता सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के मासिक शैक्षिक विकास की निगरानी अब हर तीन महीने में की जाएगी। इसके लिए हर तीसरे महीने में स्कूलों में पैरेंट टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। इस पैरेंट टीचर मीटिंग के दौरान अभिभावकों को बच्चों की प्रगति रिपोर्ट से से तो अवगत कराया ही जाएगा। साथ ही बच्चों के व्यक्तित्व को समझने के लिए भी क्यों कार्ड के माध्यम से प्रेरित किया जाएगा। क्यों कार्ड को शिक्षा विभाग की ओर से नवाचार के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसका प्रयोग अभिभावक-शिक्षक बैठक में किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी इस कार्ड का उद्देश्य स्कूल में पढ़ने वाले ...