नई दिल्ली, मई 24 -- सलमान खान की पिछली फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फैंस एक्टर की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उसका हर अपडेट जानना चाहते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान का अगला प्रोजेक्ट निर्देशक अपूर्व लखिया के साथ होगा और गॉसिप्स गलियारों की मानें तो सलमान खान ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने लो-ऑक्सीजन यानि ऑक्सीजन की कमी वाले हालातों में ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है।आसान नहीं होगा यह ट्रांसफॉर्मेशन दरअसल सलमान खान की यह अपकमिंग फिल्म 2020 में गलवान क्लैश पर आधारित बताई जा रही है। इस वॉर ड्रामा फिल्म के लिए सलमान खान को ना सिर्फ मेंटली बल्कि फिजिकली भी काफी तैयारी करनी होगी। उन्हें पर्दे पर गजब का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाना होगा और वही चीज शूटिंग में...