नई दिल्ली, जुलाई 27 -- टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में बात की तो यह भी बताया कि कैसे वह उन दिनों लगातार 72-72 घंटों तक शूटिंग किया करती थीं। 'कसौटी जिंदगी की' फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने बताया कि कैसे वह उन दिनों सेट पर प्रोड्यूसर एकता कपूर को कॉपी किया करती थीं, जो कि असल में एक कमाल की एक्ट्रेस भी हैं। श्वेता तिवारी ने अपने स्ट्रगल के दिनों और भारतीय टेलीविजन जगत में उनकी शुरुआत के बारे में खुलकर बातचीत की।सिर्फ एक रिंग में फोन उठा लिया करती थीं एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान श्वेता तिवारी ने बताया कि उनकी तरह ही एकता कपूर भी बिना थके घंटों तक मेहनत करती थीं। एक्ट्रेस ने कहा, "एकता सोती ही नहीं थी। एक वक्त पर उनके 22 शोज चल रहे थे। लोग मुझसे पूछा करते थे कि तुम थकती नहीं हो क्या? और मैं कहती थी कि...