नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू होते ही वीआईपी पार्टी और उसके मुखिया मुकेश सहनी ने सियासी धारा में जोरदार हलचल पैदा कर दी है। मल्लाह समाज और नौनिहाल निशाद समुदाय में पकड़ रखने वाले सहनी को महागठबंधन और एनडीए दोनों ही प्रमुख गठबंधनों ने अपने पाले में शामिल करने की कोशिशें तेज कर दी हैं। आइए जानते हैं आखिर मुकेश साहनी को इनता वीआईपी ट्रीटमेंट क्यों मिल रहा है... गौरतलब है कि वीआईपी पार्टी फिलहाल महागठबंधन का हिस्सा है, लेकिन एनडीए की ओर से भी सहनी को फिर जोड़ने की रणनीति चल रही है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट की मानें तो सहनी की मल्लाह और निशाद समुदाय में पकड़ और उत्तर बिहार के कई जिलों में प्रभाव ने उन्हें दोनों खेमों के लिए रणनीतिक महत्व दिया है।क्यों अहम है राजनीतिक समीकरण महागठबंधन में सीट बंटवारे की...