जमशेदपुर, जून 16 -- क्योंझर और बांगडीपोसी नई लाइन पर रेलवे 2028 से ट्रेन दौड़ाने की तैयारी में है। ओडिशा प्रशासन की ओर से 2025 तक रेलवे को जमीन उपलब्ध कराना है। दक्षिण पूर्व जोन के रेल जीएम ने रायंगपुर व बहलदा स्टेशन निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों को यह जानकारी दी थी। इससे मयूरभंज के जनप्रतिनिधि प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं, ताकि टाटानगर-बहलदा मार्ग के बादामपहाड़-क्योझर और गुरुमहिसानी से बांगडीपोसी नई लाइन का काम जल्द शुरू हो सके। जानकारी के अनुसार, चाकुलिया से बुरामारा नई लाइन के लिए ओडिशा के लोगों को जमीन अधिग्रहरण करने की नोटिस देने लगा है, जबकि, बादामपहाड़ एवं गुरुमहिसानी के आसपास अभी नई लाइन की जमीन का सर्वे हो रहा है। बताया जाता है कि टाटानगर-बहलदा रेलमार्ग के से बादामपहाड़ और गुरुमहिसानी से क्योंझर एवं बांगडीपोसी नई लाइन तैयार होन...