नई दिल्ली, अगस्त 25 -- स्मृति ईरानी ने हाल में टीवी पर वापसी की है। सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए वर्जन में एक्ट्रेस टीवी के सबसे पॉपुलर तुलसी के किरदार में नजर आ रही हैं। उनका ये पुराना अवतार ऑडियंस के बीच फिर से पॉपुलर हो रहा है। अमर उपाध्याय के साथ जोड़ी पसंद की जा रही है। अब इस बीच तुलसी का एक मोनोलॉग वायरल हो रहा है। वैसे अभी तक ऐसे मोनोलॉग बोलकर अनुपमा ने ऑडियंस के बीच अपनी अलग जगह बनाई थी। अब तुलसी का किरदार भी मोनोलॉग से फिर से हिट हो रहा है।तुलसी का मोनोलॉग इस मोनोलॉग की शुरुआत तब होती है जब तुलसी बिना मिहिर की इजाजत के 10 लाख रूपए खर्च कर देती है। मिहिर कहते हैं, 'तुमने मर्जी के बिना 10 लाख खर्च कर दिए'। इसके जवाब में तुलसी का किरदार हर महिला के दिल को छू जाता है। वो कहती हैं, "मेरे पैसे? अच्छा? घर हमारा, बच्चे हमारे, ...