नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में और भी कई दिलचस्प मोड़ आनेवाले हैं। इन दिलचस्प ट्विस्ट से शो की कहानी पूरी तरह बदलने वाली है। शो में अबतक आपने देखा कि तुलसी को मिहिर और नोयोना का सच पता चल गया है। तुलसी घर छोड़कर चली गई है। उसे एक अनजान शख्स की मदद मिलती है। वहीं, मिहिर तुलसी को ढूंढने निकला है। एक साथ हुए नोयोना और गायत्री शो में पहला ट्विस्ट ये आनेवाला है कि तुलसी और मिहिर की शादी खत्म कराने के लिए गायत्री और नोयोना एक साथ आएंगे। गायत्री नोयोना के पास जाएगी। वो उसे कहेगी कि नोयोना ने जो किया है उससे वो बहुत खुश है। वो नोयोना से कहेगी कि वो मिहिर और तुलसी का रिश्ता खत्म कराने के लिए उसकी मदद करेगी। नोयोना गायत्री से पूछेगी कि इन सब में उसका क्य...