नई दिल्ली, जुलाई 30 -- स्टार प्लस के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का पहला एपिसोड 29 जुलाई को टेलीकास्ट हुआ। शो के पहले एपिसोड को बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। एक्स पर बहुत से यूजर्स ने लिखा कि शो के पहले एपिसोड ने उन्हें पुराने वक्त की याद दिला दी। कई यूजर्स ने लिखा कि पहला एपिसोड देखकर उनके घर के लोगों काफी इमोशनल हो गए। स्मृति ईरानी को वापस से तुलसी के रूप में देखकर भी सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश नजर आए।तुलसी और मिहीर की 38वीं सालगिरह पहले एपिसोड में देखने को मिला कि वीरानी परिवार तुलसी और मिहीर की 38वीं सालगिरह मना रहा होता है। सीजन 2 में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, ऋतु चौधरी और अमर उपाध्याय जैसे कई पुराने चेहरे देखकर फैंस काफी खुश हैं। As a kid, I'd dramatically open doors to the #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi title track like Tulsi ?...