नई दिल्ली, जुलाई 7 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में तुलसी के लुक से पर्दा हट गया है। शो से स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक वायरल हो रहा है। पॉलीटिशियन बनने के बाद स्मृति की यह टीवी की दूसरी पारी है। स्मृति के साथ शो में अमर उपाध्याय भी होंगे। वह मेल लीड मिहिर वीरानी के रोल में हैं। अमर बता चुके हैं कि उन्होंने पहले दिन का पहला सीन शूट कर लिया है। इसमें काफी मजा आया।मिहिर-तुलसी का फिर से इंतजार साल 2000 का पॉप्युलर टीवी सीरियल एक बार फिर से वापसी कर रहा है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अब सेट्स से एक्टर्स से जुड़ी खबरें और तस्वीरें भी लीक होने लगी हैं। लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार स्मृति ईरानी की टीवी पर वापसी का था। पॉलिटीशियन के रूप में उन्होंने लोगों के सामने एक अलग छवि बना ली है। अब लोग उन्हें फिर से तुलसी के रोल ...