नई दिल्ली, अगस्त 2 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में विरानी परिवार में एक नई मुसीबत आई है। शो में पुराने किरदारों को देख फैंस जहां पुराने दिनों को याद कर रहे हैं। वहीं, शो में नजर आ रहे कुछ नए चेहरे कहानी को नया ट्विस्ट दे रहे हैं। अब शो में एक और किरदार की एंट्री हुई है। एक्टर अंकित भाटिया शो में निगेटिव किरदार निभाएंगे। अंकित भाटिया के किरदार का नाम बिरेन पटेल का होगा। निगेटिव किरदार में नजर आएंगे अंकित भाटिया जूम से खास बातचीत में अंकित भाटिया ने कहा, "मैं पिछले चार सालों से भाग्या लक्ष्मी कर रहा था। मैंने बालाजी के शो प्रचंड अशोक में निगेटिव किरदार निभाया है। बालाजी का हिस्सा होने की वजह से मुझे पता था कि ये कास्टिंग होने वाली है। मैंने क्रिएटर्स और कास्टिंग के लोगों से बात की। उन्होंने मुझे ऑडिशन देने के लिए कहा...