नई दिल्ली, जुलाई 23 -- एकता कपूर का सपुरहिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी स्टार प्लस पर वापसी करने को पूरी तरह तैयार है। तुलसी के किरदार में स्मृति ईरानी और मिहीर विरानी के रूप में अमर उपाध्याय 25 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं। शो 29 जुलाई से शुरू होगा। शो के शुरू होने से पहले अमर उपाध्याय ने बताया कि जब उनके पास शो के लिए फोन आया तो उन्हें लगा कि ये एक माजक है। उन्होंने बताया कि शो साइन करने से पहले उनका एक सवाल था कि क्या स्मृति शो में वापसी कर रही हैं?जब अमर को लगा ये एक प्रैंक है? स्टार प्लस के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर अमर उपाध्याय का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में अमर कहते हैं, "मुझे यकीन नहीं हुआ कि क्योंकि सास भी कभी बहू हो रहा है, सबको फिर से एक साथ लाना अविश्वसनीय है, और साथ ही यह एक आइकॉनिक शो है, इसे वापस लाना बहुत...