नई दिल्ली, जुलाई 10 -- एकता कपूर को टीवी की क्वीन कहा जाता है। उन्होंने कई टीवी शोज बनाए हैं जिन्होंने दर्शकों का दिल खूब जीता है। अब एकता का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट आ रहा है। कई सालों तक सबके दिलों पर राज करने वाला शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी अब वापस आ रहा है और स्मृति ईरानी का भी कमबैक हो रहा है। अब शो के आने से पहले एकता ने बताया कि क्यों वह इस शो को लेकर वापस आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पहले तो वह रिबूट के लिए तैयार नहीं हैं।पहले नहीं थी क्योंकि के रीबूट के लिए तैयार एकता ने लंबा पोस्ट किया जिसमें लिखा है, 'क्यों क्योंकि और अब क्यों? जब क्योंकि सास भी कभी बहू थी तो रीलॉन्च करने का अप्रोच आया तो मैंने मना कर दिया था। मैं क्यों इस याद के साथ छेड़छाड़ करूं। आप याद के साथ कभी कॉम्पटीशन नहीं कर सकते। वो काफी ...