नई दिल्ली, जुलाई 8 -- 25 साल पहले ऑडियंस को एंटरटेन करने वाला सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अब वापस लौट आया है। हाल में खबरें सामने आई थी कि एक्टर्स ने सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी है। इसी सीरियल के साथ ओरिजिनल तुलसी वीरानी यानी एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं स्मृति ईरानी अपनी वापसी कर रही हैं। हाल में एक्ट्रेस ने अमर उपाध्याय के साथ शूटिंग शुरू की और अब सीरियल का पहला प्रोमो सामने आ गया है जिसमें एक्ट्रेस तुलसी के किरदार में देखना फैंस के लिए ट्रीट है।क्योंकि का पहला प्रोमो 25 साल बाद अपनी तुलसी को उसी अवतार में देखकर फैंस खुश हैं। प्रोमो में दिखाया जा सकता है कि कैसे एक परिवार क्योंकि सास भी कभी बहू थी का टाइटल सॉन्ग सुनकर 25 साल पुरानी यादों में खो जाता है। किसी को यकीन नहीं होता कि एक्ट्रेस पॉलिटिशियन होने के साथ एक्टिंग को समय दे भी...